¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi | मलिष्का ने लक्ष्मी को मारने की रची साजिश, ऋषि को कब पता चलेगी सच्चाई? | 13 Mar | Zee TV

2025-03-13 92 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट! मलिष्का ने ऋषि की ज़िंदगी से लक्ष्मी को हटाने की कसम खाई है और अस्पताल में लक्ष्मी का गला घोंटने की कोशिश करती है। लेकिन ठीक उसी वक्त ऋषि कमरे में दाखिल हो जाता है, जिससे मलिष्का चौंक जाती है। ऋषि के सवालों पर मलिष्का बहाना बनाकर अपनी साजिश छुपाने की कोशिश करती है, और ऋषि उस पर भरोसा भी कर लेता है। अब देखना ये है कि क्या ऋषि कभी मलिष्का की असलियत जान पाएगा? जानने के लिए देखते रहिए भाग्य लक्ष्मी!